Delhi Assembly Election 2025 | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली । दिल्ली चुनाव में इस बार उल्ट फेर के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि असली पता तो चुनाव परिणाम वाले दिन चलेगा, लेकिन चुनाव प्रचार बंद होने के बाद अनुमानों में दिल्ली बदलाव की तरफ बढ़ती दिख रही है।चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में बीजेपी कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ती दिखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के दिग्गजों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। जानकारों का मानना है कि वोटिंग तक स्थिति और बदलेगी।जिसमें बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा भी पार कर सकती है। अगर परिणाम अनुमानों के हिसाब से आते हैं तो इसमें अहम भूमिका कांग्रेस की भी होगी।

कांग्रेस के लिए यह पहला ऐसा चुनाव था जिसमें उसे अपनी जीत से ज्यादा आप की हार को लेकर ज्यादा दिलचस्पी है। क्योंकि कांग्रेस के लिए आज के दिन सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी ही मानी जा रही है।

यही वजह रही कि कांग्रेस के दिग्गजों ने भी प्रचार के अंतिम दिनों में उन सीटों पर ज्यादा फोकस किया जो आप के लिहाज से मजबूत मानी जा रही थी। कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी,प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुस्लिम बाहुल्य और ग्रामीण सीटों पर ही ज्यादा फोकस रखा। कांग्रेस कोई सीट निकाल पाएगी इसको लेकर तो आशंका है, लेकिन वह पिछली बार के मुकाबले कुछ सीटों पर अपना वोट प्रतिशत ठीक ठाक बढ़ा सकती है।

कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने का सीधा नुकसान आम आदमी पार्टी का होना तय है।इसी के चलते नई दिल्ली सीट पर भी अनुमानों में कड़ी टक्कर का माना जा रहा है।मतलब आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए इस बार राह बहुत आसान नहीं है।

कांग्रेस के संदीप दीक्षित कहीं ना कहीं आप के वोटरों पर सेंध लगाते दिख रहे हैं जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।इसी तरह आप के कई प्रमुख नेताओं पर संकट का अनुमान लगाया जा रहा है।सोमवार को प्रचार बंद होने के बाद मंगलवार को प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे।बुधवार को वोटिंग के बाद शनिवार को परिणाम आएंगे।

आम आदमी पार्टी पहली बार चौतरफा घिरती नजर आई। बीजेपी के रणनीतिकारों ने उसको इस तरह घेरे में लिया कि वह आक्रामक प्रचार करती दिखी ही नहीं ।आप के कार्यकर्ताओं में जोश का भी अभाव दिखाई दिया।दूसरी तरफ केंद्र की सरकार ने सिलसिले वार ऐसे फैसले किए जिसका जवाब आप के पास नहीं था। नई पेंशन योजना,नया वेतन आयोग और बजट ने इनकम टैक्स में बड़ी छूट।अब देखना होगा कि बराबरी की लड़ाई परिणाम वाले दिन कौन बाजी मारता है।

Haryana News : नशा तस्करों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी- CM Nayab Saini