आप विधायकों का हंगामा लगातार जारी रहता देखकर स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक स्थगित की कार्यवाही

Delhi Assembly Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को जब दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो हाउस विधायकों से भरा हुआ था। ज्ञात रहे कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के कारण सदन से आम आदमी पार्टी के 21 सदस्य चार दिन के लिए निष्कासित कर दिए गए थे। जिसके बाद आप के एक मात्र विधायक ही विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले रहे थे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होने थी।

रिपोर्ट दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामकाज को लेकर पेश हुई थी। जिसके बाद कई महत्वपूर्ण सवाल उठ रहे थे। भाजपा विधायक इस मामले को लेकर तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला कर रहे थे। जिसके बाद आप विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ने काफी समय तक आप विधायकों को हंगामा बंद करने और सदन की कार्यवाही जारी रखने की अपील की लेकिन जब विपक्ष के सदस्य नहीं माने तो स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

अस्पतालों में स्टाफ का भारी टोटा : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज सिंह ने कैग पर चर्चा के दौरान कहा कि अस्पताल में 21 फीसदी कर्मचारियों की कमी है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट, पैरा मेडिकल और सीएमओ की कमी है। सभी जिला स्तरीय अस्पताल, एम्बुलेंस, आवश्यक उपकरण इत्यादि की भारी कमी है। मरीजों को भोजन की गुणवत्ता की कभी भी जांच नहीं की गई। केजरीवाल सरकार उपकरण और दवाइयों की खरीद करने में विफल रही। अस्पताल की दवाइयां प्राइवेट केमिस्ट से खरीदी गई।

जिससे भारी नुकसान हुआ है। केजरीवाल सरकार ब्लैक लिस्ट कंपनियां से खरीद करते रहे, एक्सपायरी दवाइयां तक ली गई। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए बजट का पूर्ण इस्तेमाल तक नहीं किया जा सका। ईडब्ल्यूएस के मरीजों को बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं दिया। बड़ी अनियमितता की गई। जो शामिल है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : एक दिन में 43 नशा तस्कर गिरफ्तार