Aaj Samaj (आज समाज), Delhi AQI Update, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। रविवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 480 के पार दर्ज किया गया। इस स्थिति में लोग दमघोंटू हवा के बीच सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं। नवंबर में लगातार यह नौवां दिन है जब एक्यूआई 401 से ऊपर रहा। बीते आठ दिन में जब प्रदूषण गंभीर स्तर पर था तो इसकी मुख्य वजह आसपास के राज्यों, खासकर पंजाब में पराली जलाना था।
- मौसम की स्थितियों में कल से सुधार के आसार
बिना पराली जलाए भी गंभीर स्तर
अब बिना पराली जलाने के ही राजधानी गंभीर स्तर के प्रदूषण की चपेट में आ गई है। अबकी प्रदूषण बढ़ने का कारण दिल्ली का अपना ट्रांसपोर्ट है। इसके अलावा एनसीआर के कुछ शहरों से भी काफी ज्यादा प्रदूषण राजधानी पहुंच रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में रविवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम संबंधी स्थितियों में संभावित सुधार के परिणामस्वरूप प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की भविष्यवाणी की है
डीआईटी रोहिणी इलाके में एक्यूआई 1079 दर्ज
दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ टूल इंजीनियरिंग (डीआईटी) रोहिणी इलाके में तो रविवार सुबह करीब छह बजे एक्यूआई 1079 दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का रिकॉर्ड पॉल्यूशन लेवल है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह खतरे का संकेतक है। इसके अलावा, आनंद विहार में 909, अशोक विहार फेज वन 908, अशोक विहार फेज टू 949, मॉडल टाउन 909 और आनंद पर्वत इलाके में रविवार को एक्यूआई 515 दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है जिससे प्रदूषण में मामूली कमी हो सकती है।
घर से बाहर जाने पर ये बरतें सावधानियां
प्रदूषण लेवल के खतरनाक स्थिति में पहुंचने के बाद मौसम विज्ञानियों और चिकित्सकों ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा आंखों पर चश्मा लगाएं और स्मोकिंग करते हैं तो न करें। पानी पीकर घर से निकलें। गर्म पानी पीने की कोशिश करें। फैशनेबल पहनावे के बदले फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें। शराब का सेवन करने से बचें।
यह भी पढ़ें: