Delhi AQI News: सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में एक्यूआई, सर्दी भी जल्द बनेगी आफत

0
1170
Delhi AQI News: सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, सर्दी भी बनेगी आफत
Delhi AQI News: सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, सर्दी भी बनेगी आफत

Delhi Air Quality Index, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हवा के खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। समूची दिल्ली रोज खासकर सुबह-शाम, कोहरे और स्मॉग के आगोश में लिपट रही है। पिछले कल सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि एक्यूआई में बुधवार को मंगलवार की तुलना में 84 सूचकांक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक्यूआई की अगर यही स्थिति रही ग्रैप का थर्ड फेज लागू किया जा सकता है।

यातायात हो सकता है प्रभावित

मौसम विभाग ने चेताया है कि बढ़ते कोहरे के कारण आने वाले दिनों में सड़क, हवाई व रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। दिल्ली में कुछ जगह पिछले कल जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। प्रदूषित हवा फेफड़ों से संबंधित रोग बढ़ने का कारण बन सकती है। राजधानी के लोग पहले ही स्मॉग व कोहरे वाले मौसम में मौजूद प्रदूषण व अन्य धूल भरे कणों के कारण आंखों में जलन महसूस कर रहे हैं। कई को सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं।

पराली का धुआं, खुले में जलाया जाने वाला कूड़ा कारण

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्ट के अलावा खुले में जलाया जाने वाले कूड़ा और पराली का धुआं प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण है। मौसम विभाग के अनुसार के मुताबिक आज भी दिल्ली में कुछ जगहों पर सुबह स्मॉग व हल्की व मध्यम स्तर की धुंध और कोहरा छाया रहा। शाम और रात के समय फिर धुंध के साथ स्मॉग रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

er Update: जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानों में बढ़ी ठंड

एक्यूआई की श्रेणी 

  • शून्य से 50 के बीच अच्छा
  • 51 से 100 के बीच संतोषजनक
  • 101 से 200 के बीच मध्यम
  • 201 से 300 के बीच खराब
  • 301 से 400 के बीच बहुत खराब
  • 401 से 450 के बीच गंभीर

दिल्ली-एनसीआर में इन जगहों पर इतना एक्यूआई

  • आनंद विहार : 460
  • ग्रेटर नोएडा : 364
  • सोनिया विहार : 436
  • गाजियाबाद 350
  • रोहिणी : 429
  • गुरुग्राम : 321
  • आया नगर : 434
  • आईजीआई एयरपोर्ट : 430
  • जहांगीरपुरी : 445
  • फरीदाबाद : 262
  • आईटीओ : 429
  • नजफगढ़ : 426

शनिवार तक हवा बेहद खराब रहने का अनुमान

सीपीसीबी का कहना है कि हवा शनिवार तक बेहद खराब रहने का अनुमान है और ऐसे में एक्यूआई 300 के पार बना रह सकता है। रात में हल्का कुहासा और स्मॉग छाया रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल हैं जिस कारण स्थिति बिगड़ रही है। बुधवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से हवाओं का रुख रहा और हवा की रफ्तार 4-10 किमी प्रतिघंटे रही। आज भी उत्तर-पश्चिम दिशा से हवाएं चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Jharkhand: चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा