Delhi AQI: प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में खूब हुई आतिशबाजी, एक्यूआई 400 पार

0
143
Delhi AQI: प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में खूब हुई आतिशबाजी, एक्यूआई 400 पार
Delhi AQI: प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में खूब हुई आतिशबाजी, एक्यूआई 400 पार

Delhi AQI Update, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कल दीपावली पर खूब आतिशबाजी हुई और यहां का आल ओवर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली कल देर रात
एक्यूआई 400 पार कर गया। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 दर्ज किया गया।

एक्यूआई की श्रेणी

  • शून्य से 50 के बीच अच्छा
  • 51 से 100 के बीच संतोषजनक
  • 101 से 200 के बीच मध्यम
  • 201 से 300 के बीच खराब
  • 301 से 400 के बीच बहुत खराब
  • 401 से 450 के बीच गंभीर

यह भी पढ़ें :  Andhra Pradesh News: स्कूटी से पटाखे लेकर जा रहे थे 3 लोग, धमाके में एक व्यक्ति की मौत

मौसम विज्ञानियों के अनुसार हवा में पॉल्यूटेंट्स की जितनी ज्यादा मात्रा होगी, एक्यूआई लेवल भी उतना ही अधिक होगा। जितना ज्यादा एक्यूआई होगा, हवा उतनी ज्यादा खतरनाक होगी। वैसे 200 से 300 के बीच एक्यूआई भी खराब माना जाता है।

अगले साल एक जनवरी बैन है आतिशबाजी

राजधानी में गुरुवार शाम करीब पांच बजे रियल टाइम एक्यूआई (Real Time AQI) 186 दर्ज किया गया था। कुछ ही घंटों में यहां की हवा सामान्य से बेहद खराब श्रेणी में चली गई। गौरतलब है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अगले साल एक जनवरी राजधानी में पटाखे चलाने के अलावा, इनका भंडारण करने व बनाने पर बैन लगाया हुआ है। इसके बावजूद लोग नहीं माने और जमकर पटाखे चलाए, जिससे पहले से बढ़े प्रदूषण में और इजाफा होना लाजिमी है।

यह भी पढ़ें : Bibek Debroy Passes Away: प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बिबेक देबरॉय का निधन

राजधानी में है ग्रैप-1 लागू

बता दें कि दिल्ली का एक्यूआई 200 से ज्यादा होने के बाद 14 अक्टूबर को यहां दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-1 लागू कर दिया गया था, जिसके अंतर्गत रेस्तरां व होटलों के साथ ही जलाने वाली लकड़ी और कोयले पर प्रतिबंध है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने संबंधित एजेंसियों को पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों (बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल) के संचालन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली में दिवाली की शाम को दोहरा हत्याकांड