दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत, 4 झुलसे

0
191
Delhi Alipur Fire
दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत, 4 झुलसे

Aaj Samaj (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट की फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हैं। उन्हें राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी है।

  • केमिकल में हुआ ब्लास्ट

शाम की घटना, रात 9 बजे आग पर काबू पाया

आग लगने की घटना गुरुवार देर शाम करीब 5:30 बजे की है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रात रात 9 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं, आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों का मानना है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल की वजह से ब्लास्ट हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही धमाका हुआ, लोग फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हुए। उसने कहा, हमने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। फिर फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन आग नहीं बुझ रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की। हादसे के बाद घटनास्थल पहुंचे सुनील ठाकुर ने बताया, मेरा भाई भी पेंट फैक्ट्री में काम करता था। उसका नाम अनिल ठाकुर है। उसका शाम 5 बजे से फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook