Delhi Air Pollution Update दिल्ली में जहरीली हवा गुम, अब खुलकर लें सांस

0
669
Delhi Air Pollution Update
Delhi Air Pollution Update

Delhi Air Pollution Update

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Delhi Air Pollution Update : दिल्ली में गत दिनों से चल रही हल्की बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। दूसरी ओर अब तक प्रदूषण का दंश झेल रहीं जनता खुलकर सांस ले सकेगी। वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार दिल्ली का आज वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 53 है, जो कि संतोषजनक श्रेणी में है। इससे पहले रविवार को राजधानी का एक्यूआई 90 था। वहीं, शनिवार को राजधानी का एक्यूआई 132 मध्यम श्रेणी में रहा था। जबकि शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 खराब श्रेणी में था।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक 9।6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ मौसम विभाग ने हल्की-फुल्की बारिश और मध्यम कोहरे के साथ दिन भर आसमान पर बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं, अधिकतम तापमान रविवार को 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था। जबकि न्यूनतम तापमान 13।8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था।

प्रदूषण को मापने का तरीका Delhi Air Pollution Update 

How to Measure Pollution दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 50 है, जो कि अच्छा है। पिछली बार दिल्ली की हवा इस श्रेणी में पिछले साल अक्टूबर में थी। दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता भी बेहतर हो गयी है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

22 साल बाद जनवरी में टूटा बारिश का रिकॉर्ड Delhi Air Pollution Update

बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में रुक रुककर हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर को जहरीली हवा से निजात मिली है। वहीं, दिल्ली में शनिवार को 22 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला ने 24 घंटे की अवधि में 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो जनवरी माह के लिए पिछले 22 वर्षों में सबसे अधिक है। इससे पहले शहर में जनवरी महीने में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा 1999 में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held