Delhi Update Weather, (आज समाज) नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के साथ ही एनसीआर (NCR) में भी वायु प्रदूषण की समस्या बरकरार है। हालांकि आज इसमें थोड़ा सुधार है लेकिन कई जगह हवा में घुला जहर लोगों के लिए आफत बना हुआ है। कई लोगों ने सुबह सैर पर निकलना बंद कर दिया है।

  • सीजेआई ने बंद की मॉर्निंग वॉक

ओवर आल एक्यूआई 283 दर्ज

रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह भी राजधानी में धुंध छाई रही और आठ बजे ओवर आल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 283 दर्ज किया गया। 25 स्थानों पर AQI बेहद खराब रहा। नरेला में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 245, आनंद विहार में 218, पूर्वी दिल्ली के झिलमिल में 288 और इंडिया गेट में एक्यूआइ 276 दर्ज किया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुंडका, बवाना और रोहिणी आदि में आज एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया जो गंभीर श्रेणी है।

यह भी पढ़ें : J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए

एक्युआई आज खराब श्रेणी में रहेगा : सीपीसीबी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इस बीच आज राजधानी में एक्यूआई के खराब श्रेणी में रहने का अनुमान जताया है। वहीं CPCB अधिकारियों के मुताबिक शनिवार और रविवार को एक बार फिर हवा बेहद खराब हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 20.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार रिज में न्यूनतम तापमान सबसे कम 16.6 डिग्री रहा। आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 20.7 डिग्री रहने के आसार हैं।

सीजेआई को उनके डॉक्टर ने सैर पर जाने से रोका

देश के प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice Of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने भी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई है। सीजेआई ने बताया कि राजधानी में बढ़ते एयर पॉल्युशन को देखते हुए उनके डॉक्टर ने उन्हें मार्निंग वॉक पर जाना मना किया है, इसलिए उन्होंने सैर पर निकलना बंद कर दिया है। चीफ जस्टिस के डॉक्टर ने उन्हें कहा है कि खराब हवा के कारण सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

गैस चैंबर बनी दिल्ली, आरोप मढ़ने में लगी सरकार : बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली गैस चैंबर बन गई है और समस्या के हल के बजाय दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार इसके लिए हरियाणा व उत्तर प्रदेश के साथ ही पटाखों को दोषी ठहराने में लगी है। पहले दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए पंजाब को दोषी ठहराती थी।

यह भी पढ़ें : India China News: पूर्वी लद्दाख में सीमा से भारत और चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू