Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

0
138
Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप
Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

इस बार द्वारका कोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने आनन-फानन में खाली कराया कोर्ट

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को बार-बार बम से नुकसान पहुंचाने की धमकी आपराधिक तत्वों द्वारा दी जा रही है। यह धमकी कभी ईमेल द्वारा तो कभी पत्र लिखकर दी जाती है। हालांकि हर बार यह धमकी झूठी साबित होती है लेकिन हर बार हड़कंप की स्थिति पैदा हो जाती है और दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को घंटों तलाशी अभियान चलाना पड़ता है। यह धमकी कभी मेट्रो स्टेशनों को उड़ाने तो कभी किसी स्कूल को उड़ाने के लिए मिलती है। हालांकि हर बार यह खुलासा होता है कि धमकी मात्र अफवाह थी।

इस बार फिर ईमेल से मिली धमकी

दिल्ली के द्वारका कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह द्वारका अदालत में बम की धमकी मिलने के बाद उसे खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे पीसीआर को कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि द्वारका कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। अधिकारी ने बताया कि ईमेल मंगलवार देर रात मिला और कोर्ट अधिकारियों ने बुधवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

बम की धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। उन्होंने तुरंत पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया। और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, द्वारका कोर्ट में बुधवार सुबह बम की धमकी मिली। जिसके बाद न्यायिक कार्यवाही रोक दी गई और न्यायालय कक्ष खाली करा दिए गए। मंगलवार देर रात धमकी मिलने के बाद न्यायाधीश न्यायालय कक्ष से चले गए और सुरक्षाकर्मियों ने पक्षकारों और वकीलों को बाहर जाने को कहा। बार के सदस्यों ने वकीलों और पक्षकारों से शांत रहने और न घबराने की अपील की।