Delhi Breaking News : भूकंप के झटकों के बाद अलर्ट मोड पर दिल्ली प्रशासन

0
84
Delhi Breaking News : भूकंप के झटकों के बाद अलर्ट मोड पर दिल्ली प्रशासन
Delhi Breaking News : भूकंप के झटकों के बाद अलर्ट मोड पर दिल्ली प्रशासन

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए खास निर्देश

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : सोमवार सुबह देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर चाहे 4.0 मापी गई हो लेकिन भूकंप का केंद्र दिल्ली होने के चलते दिल्ली वासी सहमे हुए हैं। ज्ञात रहे कि भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक जोखिम वाली दूसरी श्रेणी यानी सिस्मिक जोन-चार में शामिल होने के चलते भी राजधानी दिल्ली पर खतरा मंडरा रहा है।

एलजी ने दिए खास निर्देश

दिल्ली सरकार के अधिकारियों की मानें तो भूकंप की आपदा से निपटने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है। एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली के सभी जिला स्तर के साथ-साथ मुख्यालय स्तर पर डीडीएमए की टीमें गठित हैं। कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए जा चुके हैं। आपदा से निपटने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात रहती हैं जो जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में अपनी सेवा देती हैं। सोमवार सुबह आए भूकंप के चलते डीडीएमए ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपनी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा है।

भूकंप के प्रति लोगों को जागरूक करेगी सरकार

सरकार की तैयारियों की बात करें तो भूकंप से बचने के लिए दिल्ली सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान को गति देगी। दिल्ली में गत अप्रैल से अब तक करीब 20 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। इनमें से दो बार रिक्टर पैमाने पर चार या उससे अधिक की तीव्रता दर्ज की गई है। इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। मगर इस साल अभी तक भूकंप का केंद्र दिल्ली नहीं था, मगर अब भूकंप का केंद्र दिल्ली रहा है। इससे सरकार की चुनौती और बढ़ गई है।

रेट्रोफिटिंग पर काम करने के दिए निर्देश

हालांकि उपराज्यपाल ने अधिकारियों से शहर के सभी स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस थानों और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों, कमजोर इमारतों और विशेष रूप से पुरानी दिल्ली के इलाकों में रेट्रोफिटिंग पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हुए हैं ताकि भूकंप की स्थिति में नुकसान होने से रोका जा सके। उन्होंने आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए हर जिला और सब डिवीजन के स्तर पर अस्पताल भी बनाने को कहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद जागा रेल प्रबंधन

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली भगदड़ की एनएचआरसी करे जांच : कांग्रेस