संजीव कुमार, रोहतक :
हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा के 90 विधायकों को अपना मांग पत्र प्रस्तुत करने का अभियान पूरा कर चुका है। आज 21 सदस्यीय शिष्टमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की कोठी पर अपना ज्ञापन देने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता नैना देवी चौटाला तथा इनसो प्रधान दिग्विजय सिंह चौटाला ने शिष्टमंडल से मुलाकात की और पैंशनर्स की मांगों का समर्थन किया तथा शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि वरिष्ठ नागरिकों तथा पैंशनर्स की मांगों को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री को सिफारिश करेंगे। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री की कोठी पर पहुंचकर अपना ज्ञापन उनके ओएसडी कैप्टन भूपेश्वर दयाल को सौंपा। उन्होंने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री से सहमति लेकर आपके शिष्टमंडल को शीघ्र आमंत्रित किया जायेगा। शिष्टमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा को भी ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष के.एल. निझावन, संरक्षक टेकचन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष देवराज नांदल, महासचिव ईश्वर सिंह सैनी, संगठन सचिव चन्द्रभान शर्मा, उपप्रधान आनन्द स्वरूप, उपप्रधान राम जी लाल रावत, पलवल प्रधान टेकचंद शर्मा, संरक्षक भिवानी हरनारायण दूहन, रोहतक प्रधान राजबीर बजाड़, करनाल प्रधान फूल सिंह शर्मा, हिसार प्रधान राजेन्द्र नैन, पंचकूला प्रधान राजेन्द्र माथुरिया, बनी सिंह नांदल, गुडगांव प्रधान पूर्णचन्द नंदा, संगठन सचिव भरत सिंह पूनिया, रामचन्द्र शर्मा, पंचकुला सचिव जयपाल, धर्मवीर मलिक आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
शिष्टमंडल ने 70-75-80 वर्ष की आयु की पर 10, 15, 20 प्रतिशत वृद्धि नियम बनाना, 18 महीने का महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत ब्याज समेत देना, केन्द्र की तर्ज पर जे.सी.एम. का गठन करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा को लागू करना, पुरानी पैंशन स्कीम को बहाल करना, पैंशनर्स को आयकर मुक्त करना आदि मांगों को जोरदार ढंग से प्रस्तुत किया गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.