आज समाज डिजिटल, पठानकोट
शहर के गांधी चौक स्थित सब्जी मंडी में बूथ बनाने व शैड डालने के लिए चल रहे कार्य के दौरान वहां पर लाइट और पंखे की व्यवस्था न होने के कारण रेहड़ी वालों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी मंडी के अध्यक्ष शशि पाल ने जिला व्यापार मंडल के प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता को समस्या के बारे में अवगत करवाया । इसी पर जिला व्यापार मंडल इन समस्याआें को लेकर  मेयर पन्ना लाल भाटिया से मिला।मौके पर प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने कहा कि सब्जी मंडी में शैड व बूथ का निर्माण कार्य जिला व्यापार मंडल का भी सपना था, जिसे विधायक अमित विज ने साकार किया है। परन्तु निर्माण कार्य के दौरा सब्जी मंडी में काम करने वाले रेहड़ी वालों को शाम ढलते ही काफी परेशानियां का सामना करना पड़ है क्योंकि वहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं है। यहीं नहीं शैड के साथ पंखे भी लगाए जाने चाहिए ताकि इस भीषण गर्मी से तो वह लोग बच सकें।मेयर पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि सब्जी मंडी में बूथ व शैड का निर्माण विधायक अमित विज की महत्वकांक्षी योजनाआें में शामिल है तथा उनके नेतृत्व में वह खुद इस पर नजर रखे हुए हैं। यदि निर्माण कार्य या फिर अन्य कोई समस्या है तो सब्जी मंडी के रेहड़ी वाले तुरंत उन्हें मिल सकते हैं, या फिर फोन पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।मौके पर मेयर पन्ना लाल भाटिया ने शैड निर्माण में लगे ठेकेदार को मौके पर बुलाया तथा पहल के आधार पर लाइटें लगाने के साथ ही पंखों की व्यवस्था एक दो दिन के भीतर करने के लिए कहा। मौके पर मौजूद जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता को आश्वस्त किया कि सब्जी मंडी में सभी विकास कार्य रेहड़ी चालकों की भलाई के लिए ही करवाए जा रहे हैं तथा उनके समक्ष किसी भी प्रकार की समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी।मौके पर मौजूद प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, सीनियर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू, नरेन्द्र महाजन, जतिन्द्र जीतू व राज कुमार ने मेयर पन्ना लाल भाटिया का रेहड़ी मार्केट की समस्या तुरंत प्रभाव से हल करवाने पर धन्यवाद किया।