आज समाज डिजिटल, शिमला (Delegation met With Chief Minister) : जिला शिमला के डोडरा क्वार क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा की अध्यक्षता में शनिवार को यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मांगों और समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। कांग्रेस मण्डल रोहडू के उपाध्यक्ष महेन्द्र बासु, ग्राम पंचायत जिस्कून के पूर्व प्रधान राजेश कुमार, पूर्व प्रधान शंकर चौहान और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : जैव-ऊर्जा क्षेत्र में नीतिगत सुझावों के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ समन्वय करेगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि का महिला कांग्रेस सेल द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :  इंद्र दत्त लखनपाल ने सुनीं बड़सर के व्यापारियों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने राजभवन में किया आस्था शर्मा को सम्मानित, जीवन में आगे बढ़ने की दी प्रेरणा

Connect With Us: Twitter Facebook