स्पीकर से मिला आप का शिष्टमंडल

0
299

‘एक विधायक एक पेंशन’ की मांग
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायकों ने विधायकों व पूर्व विधायकों को एक से अधिक मासिक पेंशन देने के विरोध में एक विधायक-एक पेंशन की मांग की है। आप विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विधायक कुलतार सिंह संधवां, प्रिंसिपल बुद्ध राम, मीत हेयर, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी, जय किशन सिंह रोड़ी तथा अमरजीत संदोआ मौजूद थे। पार्टी द्वारा स्पीकर से मुलाकात के बाद मीडिया को दी जानकारी में आप विधायकों ने कहा कि एक से अधिक बार विधायक बनने वाले विधायकों/पूर्व विधायकों को एक से अधिक मासिक पेंशन का विरोध करते हुए कहा कि वेतन वृद्धि आदि के नाम पर इस तरह का वित्तीय लाभ नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है। इसलिए एक विधायक को एक सरकारी कर्मचारी के समान पेंशन दी जानी चाहिए, चाहे वह कितनी भी बार विधायक रहा हो। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आप विधायकों ने विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह से मांग की है कि आगामी विधानसभा सत्र में सभी विधायकों की सहमति से एक से अधिक पेंशन नियम को समाप्त किया जाए। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए कानून पारित किया जाए, क्योंकि आम आदमी पार्टी का मानना है कि सभी व्यक्तियों को समानता के सिद्धांत के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।