Himachal News (आज समाज)धर्मशाला। देहरा विधानसभा क्षेत्र के कायाकल्प को लेकर एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। देहरा के विकास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह बात कही। उन्होंने देहरा के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जो प्राथमिकताएं रखी गई हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में सभी विभाग तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने देहरा अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग को दस दिन के भीतर इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। लघु सचिवालय डाडासीबा, ज्वालामुखी और ढलियारा कॉलेज सहित क्षेत्र में अधूरे भवनों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए, साथ ही विश्राम गृह परागपुर और ज्वालामुखी में कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा।

उन्होंने डाडासीबा बस स्टैंड के निर्माण कार्य को भी पूरा करने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए। उन्होंने बताया कि देहरा में वन विभाग के विश्राम गृह को भी नए स्वरूप में बनाने की दिशा में काम आगे बड़ा है। इसके अलावा बॉयज व गर्ल्स स्कूल देहरा के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए 10 सितम्बर तक एस्टिमेट बनाने को कहा।