- डिफेंस सर्विसेज में आज विद्यार्थियों की रुचि बढ़ी – लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह
- अब एनडीए के लिए भी आरपीएस बना उचित मंच – डॉ. पवित्रा राव
- डिफेंस सर्विसेज में युवाओं को देश की सेवा करने का मिलता है सौभाग्य – डॉ. किशोर तिवारी
Aaj Samaj (आज समाज), Defense Services , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
डिफेंस सर्विसेज में आज विद्यार्थियों की रुचि लगातार बढ़ रही है। माता-पिता भी अपने बच्चों को डिफरेंट सर्विसेज के लिए न केवल प्रोत्साहित बल्कि उन्हें उत्साहित कर इस मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आरपीएस विद्यालय एक ऐसा मंच है जो अपने अभिभावकों के इस सपने को भी साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।
उक्त विचार गुरुवार को आरपीएस विद्यालय में आयोजित सेमिनार के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को डिफरेंस सर्विसेज को लेकर न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की राह भी दिखाई। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज के बारे में बताते हुए इसे ज्वाइन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह ने बताया कि आर्मी टीम इन दिनों महेंद्रगढ़ के शहीद हुए 138 परिवारों से मिल रही है। शहीदों के परिवारों से उनकी समस्याओं को जानकर उन्हें मौके पर ही निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिफरेंस सर्विसेज से देश सेवा का मौका तो मिलता ही है साथ ही खुद को व परिवार के सदस्यों को अनेक प्रकार की सुविधाएं भी आर्मी से मिलती है। इस मौके पर उनके साथ आए हिसार कैंट से नायब सूबेदार ओमप्रकाश, राहुल व उनकी टीम सदस्यों ने भी बच्चों को डिफेंस सर्विसेज के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपरण कर किया गया।
इस दौरान आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी बच्चों को डिफेंस सर्विसिस के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब आरपीएस के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ-साथ डिफेंस सर्विसिस में भी काफी रुचि दिखा रहे हैं इसी का परिणाम है कि बीते कुछ वर्षों में विद्यालय के बच्चों ने एनडीए की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए इसे ज्वाइन किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बच्चों को डिफेंस सर्विसिस के लिए प्रोत्साहित करने पर सेना अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि सरकारी आकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक भर्तियां करने में भारतीय सेना का एक बड़ा नाम है।
डिफेंस में करियर उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जो एक साहसिक जीवन जीना चाहते हैं। आमतौर पर युवाओं का रुझान डॉक्टर और इंजीनियरिंग की ओर देखा जाता था लेकिन डिफेंस में होते विकास के चलते युवाओं का रुझान अब डिफेंस में करियर की ओर बढ़ गया है। डिफेंस में जॉब न केवल एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जॉब है, बल्कि इसमें युवाओं को अपने देश की सेवा करने का भी सौभाग्य मिलता है। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप
Connect With Us: Twitter Facebook