Defense Minister Rajnath Singh reviews meeting with BRO, construction work on LOC and LAC will be expedited: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ के साथ की समीक्षा बैठक, तेजी से होगा एलओसी और एलएसी पर निर्माण का काम

0
249

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा पर तनाव और गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी जिसे लेकर लगातार बातचीत चल रही है और कुछ हद तक कामयाब होती दिख रही है। हालांकि चीन भारत की ओर से सीमा के आसपास हो रहे कामों से परेशान है और उसकी बौखलाहट भी साफ दिख रही है। लेकिन भारत पर इसका कोई असर नहींहै और भारत सीमा पर सड़कों का काम और तेजी से निपटा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पर चल रहे प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी ली। बॉर्डर रोड आगेर्नाइजेशन यानी (बीआरओ) ने कहा है कि लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) और लाइन आॅफ कंट्रोल (एलओसी) के कामों को निश्चित तौर पर समय केअंदर ही पूरा किया जाएगा। बीआरओ चीफ ले. जनरल हरपाल सिंह और दूसरे सीनियर अधिकारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को को प्रॉजेक्ट्स की प्रगति के बारे में बताया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बीआरओ चीफ ले. जनरल हरपाल सिंह के साथ बैठक ल गभग एक घंटे तक चली। बीआरओ चीफ ने रक्षामंत्री को बताया कि एलएसी और एलओसी पर प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्षा, गृह और सड़क परिवहन मंत्रालय एक साथ मिलकर सभी प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। बता दें कि भारत द्वारा एलएसी पर किए जा रहे सड़क और पुल निर्माण आदि से चीन बौखलाया हुआ है। पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के हिंसक होने और अपने स्थान से आगे आने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है। चीन पहले ही अपनी सीमा के आसपास सड़कों आदि का निर्माण कर चुका है लेकिन भारत द्वारा किए जा रहे निर्माणों से उसे समस्या हो रही है।