Defense Minister Rajnath Singh meeting with CDS Bipin Rawat: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठक

0
316

नई दिल्ली। भारत और चीन की सीमा पर कुछ दिन पहलेसैनिकों केबीच तनाव की स्थिति बन गई थी। जिसमें चीनी सैनिकों ने लाठी डंडों से भारतीय सैनिकों पर हमला किया थ। इस तनाव को कम करने के लिए प्रयास जारी है। प्रशासिनक लेवल पर मीटिंग भी की जा रही है। तनातनी की स्थिति के बीच मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस बैठक में तीनों प्रमुख भी शामिल रहे। बता दें कि चीन ने अपनी सीमा पर लगभग पांच हजार सैनिकों का जवावड़ा कर लिया है। भारत भी लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर इसी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर रहा है। इसी के साथ भारत दूसरे इलाकों में भी सैनिकों की मौजूदगी बढ़ा रहा है, ताकि चीनी सेना वहां से अतिक्रमण ना कर सके। दौलतबेग ओल्डी और इससे जुड़े इलाकों में भारतीय सेना की 81 और 114 ब्रिगेड चीनी सैनिकों को रोकने के लिए तैनात है। वायुसेना की मदद से यहां सैनिकों को हेलिकॉप्टरों के जरिए पहुंचाया जा रहा है।