रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मूकश्मीर के दो दिनों के दौरे पर हैंकल रक्षामंत्री लेह के दौरे पर थे और उ न्होंने एलएसी पर सैनिको केसाथ मुलाकात की थी। आज वह बाबा बर्फानी के दर्शन करनेपहुंचे। बाबा बर्फानी के दर्शन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख नरवणे व अन्य अधिकारियों केसाथ थे। रक्षामंत्री ने बाबा का दर्शन करने के बाद कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बहुत गर्व है, जो हर परिस्थिति में देश की रक्षा कर रहे हैं। रक्षा मंत्री आज उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और सैन्य कमांडरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। गौरतलब है कि रक्षामंत्री ने कल ही लेह के दौरे के समय संदेश दिया था कि भारत की एक इंच जमीन भी कोई छू नहीं सकता। भारत अब कमजोर राष्ट्र नहीं रह गया है। यदि भारत के स्वाभिमान पर किसी ने चोट पहुंचाने की कोशिश की तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे। बता दें कि चीन-भारत के बीच विवाद को सुलझान के लिए बातचीत चल रही है। रक्षामत्री ने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है। हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है।