रक्षा मंत्री ने अपने समकक्ष से की मुलाकात, जेडब्ल्यूजी को संस्थागत बनाने पर सहमति

National News Update (आज समाज), नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को फिजी और सुडान के रक्षा मंत्रियों से अहम मुलाकात की। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने इसे बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम आने वाले समय में विश्व के सभी देशों के साथ अपने बेहतर रिश्तों पर फोकस कर रहे हंै और आज की बैठक भी उसी का हिस्सा थी। राजनाथ सिंह ने कहा कि ओशियानियाई देश फिजी के समकक्ष पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात के दौरान कई अहम बिंदूआें पर विस्तार से चर्चा की गई।

सूडान के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर भी सहमति जताई। इसके अलावा, उन्होंने उत्तरी अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ बंगलूरू में एक सराहनीय बैठक हुई। हमने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। हम रक्षा सहयोग पर भारत-फिजी संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत बनाने पर सहमत हुए।’

हम संबंधों को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं : टिकोदुआदुआ

भारत के रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद इस संबंधी जानकारी देते हुए फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ ने बंगलूरू पहुंचने के बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘फिजी और भारत के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास है, और वे अपने संबंधों को और आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘उन्होंने एयरो इंडिया 2025 के दौरान दक्षिण सूडान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल चोल थॉन जे बालोक से भी मुलाकात की। हमने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना सहयोग सहित चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें : Manipur Breaking News : सीएम के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक उथल-पुथल