Defence Minister Rajnath: पीओके भारत का हिस्सा था, है व रहेगा, संसद में कई प्रस्ताव पारित

0
335
Defence Minister Rajnath
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज), Defence Minister Rajnath, जम्मू: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमेशा से हमारा हिस्सा है और वहां की जनता भी भारत में शामिल होना चाहती है। वहां के लोग देख रहे हैं कि इस तरफ लोग अमन और चैन के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत की सांसद में पीओके को लेकर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है कि वह भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। इस संबंध में एक नहीं कम से कई प्रस्ताव संसद में अब पारित हो चुके हैं।

  • भविष्य में भारत में शामिल होने की उठेगी मांग

शांति देख भारत में शामिल होना चाहते हैं पीओके के वासी

पीओके के लोगों पर पाकिस्तान की सरकार जो जुल्म कर रही है, इससे भविष्य में पीओके से ही मांग उठेगी कि उन्हें भारत में शामिल किया जाए। राजनाथ ने सोमवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में रक्षा कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है। पहले की तरह भविष्य में भी अगर जरूरत पड़ी तो भारत के दुश्मनों को फिर सीमा पार जाकर मारेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले जब पुलवामा और उड़ी हमला हुआ था तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस मिनट में सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला किया था और आगे भी अगर ऐसी नौबत आई तो हिचकेंगे नहीं।

कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान की कोई अधिस्थति नहीं बनती

राजनाथ ने कहा कि पीओके में जब पाकिस्तान की सरकार वहां के लोगों पर जुल्म करती है तो हमें तकलीफ होती है। केवल गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान की कोई अधिस्थति नहीं बनती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है। भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है।

उन्होंने कहा कि उड़ी और पुलवामा की जो घटना थी, उस वक्त मैं ही गृह मंत्री था। जब मैं अपने शहीद जवानों का शव अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ा, तो जो हमारी स्थिति थी उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। राजनाथ ने कहा, मैं पीएम की इच्छाशक्ति की सराहना करना चाहूंगा कि उन्होंने 10 मिनट के अंदर फैसला कर लिया। इसके बाद आपने देखा कि हमारे जवानों ने सीमा के इस पार ही नहीं बल्कि उस पार जाकर आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।

दुनिया में कई गुना बढ़ा भारत का कद

राजनाथ सिंह ने कहा, कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार के दौरान दुनिया में भारत का कद कई गुना बढ़ा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने मैं यह दावा नहीं कर रहा हूं कि हमने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है। यह कोई नहीं कर सकता। इसे केवल भाषण देकर ही कम नहीं किया जा सकता, सिस्टम में बदलाव करके ही इसे कम किया जा सकता है और पीएम ने ये प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook