Haryana Police : चंडीगढ़। सेवारत तथा सेवानिवृत रक्षा कार्मिकों (Serving and retired defence personnel) व उनके परिजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, पंचकूला की शिकायत शाखा में डिफेंस हेल्पलाइन नंबर (Defence Helpline Number) 0172-2590755 शुरू किया गया है।
पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में तैनात पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था को इस हेल्पलाइन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनकी निगरानी में डिफेंस हेल्पलाइन सप्ताह के सभी कार्यदिवसों में सुबह 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक कार्य करेगी।
इसके साथ ही इस संबंध में E-mail : complaintbrphq.pol@hry.gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है। पुलिस महानिदेशक (Director General of police, DGP) शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor) ने बताया कि डिफेंस हेल्पलाइन शुरू करने का उद्देश्य कार्यरत व सेवानिवृत रक्षा कार्मिकों व उनके परिजनों की शिकायतों का तत्परता से निवारण करना है।
यह भी पढ़ें : Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल
उन्होंने बताया कि जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि डिफेंस हेल्पलाइन पर रक्षा कर्मियों (कार्यरत व सेवानिवृत) तथा उनके परिजनों द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित समस्या के निवारण के लिए किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
कपूर ने बताया कि यदि रक्षा कार्मिक द्वारा दी गई शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पुलिस मुख्यालय, सैक्टर-6, पंचकूला (Police Headquarters, Sector-6, Panchkula) में स्थापित डिफेंस हेल्पलाइन नंबर 0172-2590755 पर संपर्क कर सकता है तथा E-mail : complaintbrphq.pol@hry.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
यह भी पढ़ें : Haryana Breaking News : हरियाणा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन मांगे
इसके अलावा, वे भारतीय डाक/स्पीड पोस्ट (India Post/Speed Post) के माध्यम से भी अपनी शिकायत पुलिस मुख्यालय, हरियाणा, पंचकूला को भेज सकते हैं। हैल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में शिकायतकर्ता से फीडबैक (प्रतिपुष्टि) भी लिया जाएगा तथा प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाएगा। Haryana Police
यह भी पढ़ें : Haryana News : Stipend में 43% वृद्धि को हरियाणा सरकार की मंजूरी