Defence Attaches: कई नए देशों में सैन्य व रक्षा ‘अताशे’ तैनात कर रहा भारत, उड़ी चीन की नींद

0
177
Defence Attaches
कई नए देशों में सैन्य व रक्षा अताशे तैनात कर रहा भारत।

Aaj Samaj (आज समाज), Defence Attaches, नई दिल्ली: चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश को लेकर आपत्तिजनक रुख अपनाया था, और अब भारत ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे चीन की नींद उड़ गई है। दरअसल, भारत ने कई नए देशों में सैन्य और रक्षा अताशे तैनात करना शुरू कर दिया है।

सेना, नौसेना और वायुसेना से 15-16 नए अताशे किए जा रहे तैनात

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सेना, नौसेना और वायुसेना से 15-16 नए अताशे अब पोलैंड, आर्मेनिया, तंजानिया, मोजाम्बिक, जिबूती, इथियोपिया, आइवरी कोस्ट और फिलीपींस जैसे देशों में तैनात किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ पहले ही अपने नए पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अगले चरण में, विभिन्न देशों में 10 पूरी तरह से नए रक्षा विंग बनाए जाएंगे। इसमें उन देशों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिन्हें हथियार निर्यात किए जा सकते हैं।

जानिए क्या होते हैं रक्षा अताशे

सैन्य अताशे या डिफेंस अताशे सैन्य एक्सपर्ट होते हैं। ये दूतावास से जुड़े होते हैं। अताशे पद के लिए आमतौर पर एक हाई-रैंकिंग सैन्य अधिकारी नियुक्त होता है। ये विदेश में अपने देश के रक्षा प्रतिष्ठान के सदस्य के रूप में होते हैं। अताशे के पास एक विदेशी राजनयिक के विशेषाधिकार और इम्युनिटी हासिल होती है। ये संबंधित देशों की सरकार के साथ रक्षा और सैन्य संबंधी मामलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। रक्षा अताशे मित्र देशों के साथ आपसी रक्षा सहयोग विकसित करने में मददगार साबित होते हैं। इन्हें रक्षा सहयोग सेतू के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.