Deepika reached Siddhivinayak temple for the success of Chhapak.: छपाक’ की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची दीपिका

0
386

नई दिल्ली। बॉलीवुड की महानतम अदाकार दीपिका पादुकोण की आज ‘छपाक’रिलीज हो गई है। दीपिका आज अपनी फिल्म ‘छपाक’ के रिलीज होते ही मुंबई मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में इसकी सफलता के लिए माथा टेकने पहुंची। दीपिका अपने किसी भी विशेष दिन सिद्धिविनायक के दर पर जरूर जाती हैं। इसी लिए वह आज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। दीपिका मंदिर में ट्रेडिशनल लुक में पहुंची और उन्होंने क्रीम कलर का सूट पहना हुआ था। अपने इस लुक को उन्होंने गोल्डन इंयरिंग्स के साथ कैरी किया था जो उन पर बहुत जच रहा था। यह फिल्म मेघना गुलजार ने निर्देशित की है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। बता दें कि यह फिल्म एसिड अर्टक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। वहीं दूसरी ओर छपाक देखने के बाद उनके पति रणवीर दीपिका और फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार की तारीफ की। उन्होंने दीपिका के लिए लिखा कि ‘मैंने आपको इस स्पेशल किरदार के लिए मेहनत करते देखा है। आप इस फिल्म में एक इंजन और साथ ही फिल्म की आत्मा हो। ये आपकी अब तक के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। ऐसे ही ईमानदारी के साथ काम करते रहो। आपकी परफार्मेंस बहुत शानदार थी। इसने मुझे हिला कर रख दिया और हमेशा मेरे साथ रहेगा। मालती के साथ आपने जो हासिल किया है, वह चौंका देने वाला और हैरान करने वाला है। आई लव यू बेबी। मुझे आप पर इससे ज्यादा गर्व कभी नहीं हुआ।’