Deepika Padukone Returns From Bangalore Post Celebrate The Success Of Her Last Film Gehraiyaan With Family

0
902
Deepika Padukone Returns From Bangalore Post Celebrate The Success Of Her Last Film Gehraiyaan With Family

Deepika Padukone Returns From Bangalore Post Celebrate The Success Of Her Last Film Gehraiyaan With Family

आज समाज डिजिटल, मुंबई
दीपिका पादुकोण हिन्‍दी फिल्‍म अभिनेत्री और मॉडल हैं। दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनीपहचान बनाई है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। दीपिका के हिन्‍दी फिल्‍मी करियर की शुरूआत‍ ब्‍लाकबस्‍टर फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से हुई थी जिसमें उनके हीरो सुपरस्‍टार शाहरूख खान थे। इस फिल्‍म ने बॉक्‍सआफिस पर कमाल किया और फिल्‍म सुपरहिट हो गई।

भारत के साथ साथ विदेशों में भी यह फिल्‍म काफी पसंद की गई और यहीं से दीपिका की गाड़ी चल निकली। इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला। हालांकि इसके बाद उनको कई फिल्‍मों में असफलता का भी सापना करना पड़ा लेकिन दीपिका ने कभी हार नहीं मानी फिल्‍म ‘कॉकटेल’ उनके जीवन का टर्निंग प्‍वाइंट रही।

इस फिल्‍म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और आलोचकों और जनता, दोनों का उन्‍हें प्‍यार मिला। वह अब तक कई सुपर हिट फिल्‍में दर्शकों को दे चुकी हैं जिनमें से ये जवानी है दिवानी, रेस 2, चेन्‍न्‍ई एक्‍सप्रेस, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्‍तानी और पद्मावत आदि प्रमुख हैं। दीपिका पादुकोण हाल ही में बैंगलोर से लौटीं यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

READ ALSO : नानी बनकर बेहद खुश हैं प्रियंका चोपड़ा की मां, जाने बच्चे के नाम को लेकर किया क्या खुलासा Madhu Chopra Talks About Her Grandchild Name

READ ALSO : रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड से दूर मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं और तस्वीरें शेयर कर रही हैं Rakul Preet Singh Is Sharing Pictures

Connect With Us : Twitter Facebook