भूटान गई दीपिका पादुकोण की फैंस के साथ तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया का जीता दिल

0
348
Deepika Padukone Pics With Fans

आज समाज डिजिटल, Deepika Padukone Pics With Fans : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। ऐसे में भूटान के ट्रिप से भी दीपिका की कुछ तस्वीरें अब वायरल होने लगी है। जिनमें उनका नो मेकअप लोग भी नजर आ रहा है। इन फोटोस में वह अपने फैंस के साथ नजर तस्वीरें लेते हुए देखी जा सकती है और फैंस भी उनके साथ तस्वीरें खिंचवा कर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फैंस के साथ दीपिका की तस्वीर (Deepika Padukone Pics With Fans)

एक फैंन ने दीपिका के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की यह तस्वीर टाइगर्स नेस्ट मोनेस्ट्री भूटान से शेयर की थी। जिसमें दीपिका ने फैंन के कंधे पर हाथ रखा हुए था और वह दोनो सेल्फी लेते हुए नजर आ रही थी। इस तस्वीर में दीपिका ने ब्लैक आउटफिट पहना था और उनके चेहरे पर बहुत कम मेकअप नजर आ रहा था। वही फैन ने कैप्शन में लिखा कि दीपिका बहुत स्वीट है और फैंन ने दीपिका की काफी तारीफ की।

Preview

भूटान की कैपेसिटी शेयर की गई तस्वीरें

इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भूटान के एक कैफ से भी शेयर की गई। जिसके अंदर दीपिका कैफे के लोगों के साथ दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “नेफग हैरिटेज की जर्नी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें आपकी और आपकी फैमिली की सेवा करके बहुत खुशी हुई” इन तस्वीरों में दीपिका ने वाइट आउटफिट पहना था और भूरे रंग के चश्मे लगाए थे।

Preview

दीपिका की फिल्में

Hrithik se panga mehenga padega Prabhas ko': As Project K makers announce release date, netizens compare it with Fighter

जैसा कि आपको पता ही है कि दीपिका की आखिरी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कैसे धमाल मचाया था। ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें की दीपिका जल्दी रितिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा ‘द इंटर्न’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में भी दीपिका को हिस्सा बनाया गया हैं।

ये भी पढ़े : Jio Studios Grand Event : जियो स्टूडियोज में मिलेंगी 100 से अधिक कहानियां, इन सितारों के साथ नई एक्टर्स को मौका

ये भी पढ़े : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लगाया भाई पर मानहानि का आरोप, 100 करोड़ के हर्जाने की मांग, जानिए क्या कहा कोर्ट ने