Deepika danced during the ramp: रैंप के दौरान दीपिका ने किया डांस

0
480

बॉलीवुड। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी बेहतरीन कलाकारी और कामयाबी के लिए जानी जाती हैं। उनकी इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान है। अपनी फिल्म की शुटिंग पूरी कर वो लंदन से हाल ही में वापिस आर्इं हैं। मुबंई लौटते ही दीपिका ने बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के लिए एक फैशन शो में रैंप किया। इतना ही नहीं रैंप के दौरान दीपिका ने इन डिजाइनर्स के साथ जमकर डांस भी किया। रैंप वॉक के दौरान दीपिका का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।