अंबाला शहर विस क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा भरने वाले जसबीर मलौर व हिम्मत सिंह ने नामांकन वापिस लिए
Ambala News (आज सामज) अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव से नामांकन वापस लेने का आज आखरी दिन था। सभी पर्टियों के नेताओं ने जोर-अजमाइश कर कुछ नेताओं को मनाकर नामांकन वापिस कराएं। इतना ही नहीं नामांकन वापिस कराकर उन्होंने एकजुटा का भी परिचय दिया। इसी कड़ी में आज रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला शहर पहुंचे। यहां उन्होंने निर्मल सिंह के पक्ष में दो कांग्रेसी नेता जोकि निर्दलीय चुनाव में उतरे थे उनके नामांकन वापिस कराए। दीपेंद्र हुड्डा पहले 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके जसबीर सिंह मलौर के घर पहुंचे।

यहां उन्होंने निर्मल सिंह व जसबीर मलौर के साथ बातचीत कर दोनों नेताओं के गिले शिकवे दूर कर जसबीर मलौर को नामांकन वापिस लेने के लिए राजी कर लिया। दीपेंद्र ने दोनों नेताओं का हाथ मिलवाया। इसके बाद मलौर ने नामांकन वापिस लेने का ऐलान करते हुए एकजुटता से चुनाव लड़ने का संदेश दिया। इस दौरान दीपेंद्र के साथ 2 आॅब्जर्वर की टीम भी मौजूद रही।

मिलेगा पूरा मान-सम्मान: दीपेंद्र

इसके बाद दीपेंद्र हिम्मत सिंह के घर पहुंचे। यहां पर वहां पर पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा पहले से मौजूद थे। बातचीत करने पर हिम्मत सिंह में भी अपना नामांकन वापस लेने की बात कही। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने दोनों नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार