Deependra Hooda Corona Positive दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, बोले- संपर्क में आने वाले जांच कराएं

0
500
Deependra Hooda Corona Positive

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Deependra Hooda Corona Positive हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी। दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टरों की सलाह अनुसार पर मैं अपने निवास पर आइसोलेट हो गया हूं। जो साथी पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए उनसे अनुरोध है कि कृपया टेस्ट करा लें।

पहले भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव Deependra Hooda Corona Positive

दीपेंद्र हुड्डा इससे पहले भी एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. साल 2020 के सितंबर में दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हों, वे आइसोलेट होकर अपनी जांच कराएं. आपको बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वे हरियाणा से चौथी बार संसद सदस्य बने हैं।

कई नेताओं का मेदांता अस्प्ताल में हुआ था इलाज Deependra Hooda Corona Positive

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर समेत कई नेता अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. तब सरकार के कई मंत्रियों ने वायरस के संक्रमण के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। सीएम खट्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम के अलावा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में हुआ था।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा