FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ) : ग्रेटर फरीदाबाद के घरौड़ा गांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत करने के लिए तिगांव विधायक राजेश नागर पहुंचे। विद्यालय में एक साथ वृक्षारोपण, अभिभावकों के लिए स्वास्थ्य शिविर व साइंस,कॉमर्स व आर्ट के विद्यार्थियों के लिए एज्जीनिशन का आयोजन भी किया गया। वहीं इस मौके पर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रशासन की तरफ से विधायक राजेश नागर का स्वागत किया गया।
इस कड़ी में अभिभावक, छात्र एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे जीवन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है क्योंकि यही पौधे बड़े होकर वृक्ष बनेंगे और हमें जीवनदायक वायु प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए और उन्हें बड़ा करना चाहिए। इसी के साथ विधायक ने स्कूल मैनेजमेंट का वृक्षारोपण करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को अपने स्तर पर इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए।
इस क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि इनसे एक तरफ हमें आक्सीजन मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है। वैसे भी अब मानसून का सीजन चल रहा है, ऐसे में पौधे जल्दी पनपने लगते है, इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि इस सीजन के दौरान हम अपने घरों में, आसपास खाली जगहों, पार्को इत्यादि में अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि हम और हमारी आने वाली पीढिय़ां सुरक्षित रहे। वहीं विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में बनी सडक़ों के लिए बच्चों, अभिभावकों की तरफ से विधायक का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने विद्यालय में हुए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में किए गए पौधारोपण के उपरांत अभिभावकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक अभिभावकों ने शिविर का लाभ लिया। यह शिविर पार्क अस्पताल के सहयोग से लगाया गया था। वहीं इस क्रम में अर्चरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी स्नेहा व पलक के साथ बॉक्सिंग में सव्य सांची का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कोऑडिनेटर पूजा शर्मा ने विद्यालय में पहुंचने वाले अतिथि, अभिभावक का बेहतर कार्य के लिए विद्यार्थियों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दयानंद नागर, पीटीआई मुकेश के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहें
—
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.