कराटे चैंपियनशिप में सोमवार को स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगे दीपक 

0
297
Deepak will fight for gold medal in karate championship

बेंगलूरू में चल रहे हैं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022

आज समाज डिजिटल, रोहतक/बेंगलूरू:
कर्नाटक के बेंगलूरू में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कराटे खिलाड़ी दीपक वर्मा का जलवा बिखर रहा है। कराटे में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दिखाते हुए 50 किलो भार वर्ग दीपक ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर ली है। अब सोमवार को वे स्वर्ण पदक के लिए फाइनल में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश के संजय गामनू से भिड़ेंगे। गेम्स के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

50 किलो भार वर्ग के फाइनल में अरुणाचल के संजय गामनू से भिड़ेंगे दीपक वर्मा

दीपक वर्मा की प्रतिभा और प्रदर्शन से अतिउत्साहित उनके कोच सतीश ढुल ने बेंंगलूरू से मोबाइल फोन पर बातचीत में कहा कि दीपक ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यहां खेल में किया है। उम्मीद से ज्यादा दीपक ने यहां खेल दिखाया है। सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके दीपक ने फाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को बेंंगलूरू के खिलाड़ी संजय गामनू से दीपक का मुकाबला होगा। इसमें कोई दोराय नहीं कि दीपक स्वर्ण पदक जीतकर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगा। इससे पहले की खेल प्रतियोगिताओं में दीपक ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते हैं। अब यहां भी गोल्ड मेडल जीतकर अपना विजश्री को जारी रखेगा। यहां के बाद वल्र्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए दीपक वर्मा की तैयारी करांएगे।