National Human Rights Organization of India : दीपक शर्मा को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ हरियाणा के पद पर नियुक्त किया

0
267
National Human Rights Organization of India
नवनियुक्त स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ हरियाणा दीपक शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज),National Human Rights Organization of India,पानीपत : रविवार को नेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा दीपक शर्मा को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ हरियाणा के पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान डॉक्टर प्रदीप चौहान द्वारा पत्र जारी करते हुए बताया कि आज तत्काल प्रभाव से दीपक शर्मा को हरियाणा स्टेट का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया जाता है, वहीं इस दौरान दीपक शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से नेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है, वो उसके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे और भारतीय संविधान की रक्षा करते हुए मानवाधिकारों का पालन करते हुए कार्य करेंगे। जहां भी मानव अधिकारों का हनन होता होगा वो उनकी आवाज उठाएंगे और भारतीय संविधान के प्रति अपना कर्तव्य बनाए रखेंगे। जिस प्रकार से उन्हें आज यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए उन्होंने पूरे संगठन का आभार व्यक्त किया और सभी साथियों का धन्यवाद किया।