आज समाज डिजिटल, मंडी:
Deepak And Jabna Join Aap: युवा सरपंच के तौर पर पहचान बनाने वाली जबना चौहान अब आम आदमी पार्टी की शान बढ़ाएंगी। इसके साथ-साथ कांग्रेस के युवा नेता दीपक शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दोनों ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू लिया है। इन दोनों की नियुक्ति से आम आदमी पार्टी को मंडी सदर और नाचन में दो युवा और चर्चित चेहरे मिल गए हैं।
2016 में जीता था जबना ने पंचायत प्रधान का पद Deepak And Jabna Join Aap Party
जबना चौहान मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थरजून के केयोलीधार गांव की रहने वाली है। जनवरी 2016 में जबना ने थरजून पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ा और जीता। उस वक्त जबना मात्र 22 वर्ष की थी। जबना ने अपनी पंचायत में स्वच्छता और शराबबंदी पर अच्छा काम किया। इसके बाद, जबना ने नाचन विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मस्थली बनाया। मौजूदा समय में जबना नाचन में ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से एक संस्था का संचालन कर रही है। जबना चौहान ने अब राजनीति में अपना पदापर्ण किया है।
कौल और सुखविंद्र के खास हैं दीपक Deepak And Jabna Join Aap Party
मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व में अध्यक्ष रहे दीपक शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर और सुखविंदर सुक्खू के खासमखास माने जाते हैं। दीपक शर्मा मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने काफी समय से अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी है। रोजाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलना, उनकी दिनचर्या बन गई है। कांग्रेस पार्टी में खुद को हाशिए पर जाता देख उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP