Deep Sidhu, the main accused in the Red Fort scandal, arrested: लाल किला कांड का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल केचढ़ा हत्थे

0
472

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का एलान किया था जिसमें व्यापक हिंसा हुई थी। इसी दौरान उग्र भीड़ ने लाल किलेका रुख किया और लाल किले की प्राचीन पर एक धर्म विशेष का झंडा लगाया गया था। जिसके बाद पूरे देश में इस घटना की निंदा की गई थी। गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर हुई हिंसा मामलेमें दीप सिद्धूमुख्य आरोपी था जिसेपंजाब में जिरकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 दिन की फरार रहने के बाद आखिरकार दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस नेएक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया कि दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में था। दीप सिद्धू अपने वीडियो बनाकर अपनी विदेश में रह रही महिला मित्र को भेजता था और वह इसेसोशल मीडिया पर अपलोड करती थी। बतादें कि किसान नेताओं को दीप सिद्धू ने कुछ दिन पहले खुली चेतावनी दी थी कि अपना मुंह खोल देगा तो ही फेसबुक लाइव के जरिए किसान नेताओं को खुली चेतावनी दे दी थी। खुद को गद्दार कहे जाने से नाराज सिद्धू ने किसान नेताओं को धमकी दी थी