Aaj Samaj (आज समाज),Deen Dayal Upadhyay Gramin Kaushal Yojana, पानीपत : दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मडलौडा, पानीपत द्वारा मंगलवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। स्टेट हेड दीपक शर्मा की अध्यक्षता में इस इवेंट का आयोजन किया गया। दीपक शर्मा ने बताया कि हम सब हमारे द्वितीय प्रेसिडेंट डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की याद में शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट करते है। वह एक महान व्यक्तित्व और महान शिक्षक थे। इसके साथ उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम का भी उदाहरण दिया कि उन्होंने अपनी असफलता पर भी हार नहीं मानी और दोबारा प्रयास किया और अंततः हमारे देश का नाम रोशन किया। इसलिए उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। इस कार्यक्रम में नीरज कुमार मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर सभी छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों के प्रति अपने–अपने दृष्टिकोण  को प्रकट किया। छात्रों ने स्पीच, डांस, क्विज आदि के द्वारा इस इवेंट का आनंद लिया। इसके साथ ही छात्रों ने केक काटकर पूरे हर्षोल्लास के साथ इस दिव्य दिवस का भव्य ढंग से स्वागत किया।

 

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook