नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और खतरे के बीच केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए बुधवार को राहत भरी खबर आई। भारतीय तेल निगम लिमिटेड ने अपने लाखों उपभोक्ताओं को राहत भरी सौगात देते हुए दिल्ली और मुंबई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में क्रमश: 61.50 रुपये और 62 रुपये कमी करने का एलान किया है। वहींए दामों में कमी के बाद दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 744 रुपये तो मुंबई में 714 रुपये में मिलेंगे।
बता दें कि भारतीय तेल निगम लिमिटेड के इस एलान से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगए क्यों कि लॉकडाउन होने की वजह से लोग घरों में रह रहे हैं। ऐसे में फिलहाल कमाई का जरिया नहीं होने से इसे बड़ी राहत माना जा रहा है।
इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में ही होली के त्योहार से ठीक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कम कर सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी थी। एलान के साथ ही एक मार्च से बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया था। इसके बाद दिल्ली में यह सिलेंडर 805 रुपये में तो मुंबई में 776 रुपये में मिल रहा था।