Punjab Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन में शामिल होगा या नहीं फैसला आज

0
128
Punjab Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन में शामिल होगा या नहीं फैसला आज
Punjab Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन में शामिल होगा या नहीं फैसला आज

किसान आंदोलन मे शामिल होने को लेकर दोनों गुटों के बीच चंडीगढ़ में होगी बैठक
Punjab Farmer Protest (आज समाज) चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन शंभू व खनौरी बार्डर पर चल रहे आंदोलन में हिस्सा लेगा या नहीं इसका फैसला आज होगा। संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के बीच आज चंडीगढ़ में बैठक होगी। बैठक में आंदोलन में शामिल होने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले दोनों संगठनों के बीच 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही बैठक हुई थी। जब संयुक्त किसान मोर्चा ने सीधे आंदोलन में शामिल होने से मना कर दिया था।

29 दिन से मरणव्रत पर जगजीत सिंह डल्लेवाल

गौरतलब है कि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान कड़ाके की सर्दी के बीच डटे हुए हैं। किसानों को दोनों मोर्चों पर बैठे 10 महीने से ज्यादा समय हो गया है। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत को 29 दिन हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आज शाम साढ़े 5 बजे उनके अनशन के समर्थन में पंजाब को छोड़कर पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

कल बनाई जाएगी पंजाब बंद की रणनीति

संयुक्त किसान मोचा गैर राजनीतिक के नेता सरवण सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया हुआ है। इसे लेकर 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है। किसान नेताओं ने बताया है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद