Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर आज फैसला

0
189
हरियाणा में बीजेपी दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर आज फैसला
हरियाणा में बीजेपी दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर आज फैसला

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी के दिग्गज विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर आज फैसला होगा। विधानसभा टिकटों पर मंथन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उनकी राय लेगा। इसके लिए हरियाणा के सभी दिग्गज नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर के साथ सूबे के राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद को दिल्ली बुलाया गया है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उनके साथ लोकसभा चुनाव हार चुके डॉ. अरविंद शर्मा, मोहन लाल बड़ौली, डॉ. अशोक तंवर भी दिल्ली पहुंच गए हैं। लोकसभा टिकट कटने से अलग-थलग हुई सुनीता दुग्गल भी दिल्ली में ही हैं। वह भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं।

2019 में हारे दिग्गज भी टिकट की दौड़ में

हरियाणा के 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई दिग्गज नेता हार गए थे। इस बार पार्टी नेतृत्व इनको भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रहा है। इनमें पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु, राव नरबीर, विपुल गोयल, कृष्ण बेदी, कविता जैन और मनीष ग्रोवर का नाम शामिल है। इन दिग्गजों को पार्टी नेतृत्व ने उनकी परंपरागत विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

सीएम सैनी 2 सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

मुख्यमंत्री नायब सैनी सूबे की 2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे केंद्रीय नेतृत्व ने उनके लिए 3 सीटें आरक्षित की हैं। सीएम सैनी नारायणगढ़ से विधायक रह चुके हैं, अभी वह करनाल से विधायक हैं। इन दोनों विधानसभा सीटों के अलावा मुख्यमंत्री सैनी के लिए लाडवा विधानसभा सीट भी सुरक्षित रखी गई है। इन तीनों सीटों की खास बात यह है कि यह सैनी बाहुल्य हैं।