Decision to remove article 370 from Jammu and Kashmir dedicated to Sardar Patel – PM Modi: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने का फैसला सरदार पटेल को समर्पित-पीएम मोदी

0
255

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि आर्टिकल-370 ने जम्मू कश्मीर को केवल आतंकवाद और अलगावाद दिया।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने का फैसला देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को समर्पित किया। यहां जोर देकर पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर हमारा फैसला जमीन पर लकीर खींचने के लिये नहीं बल्कि विश्वास की श्रृंखला बनाने के लिये है। देश ने उस अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया जिसने जम्मू कश्मीर को सिर्फ अलगाववाद और आतंकवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल से प्रेरित हो कर हम भावनात्मक, आर्थिक और संवैधानिक एकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल की तुलना चाणक्य से की और कहा कि सदियों पहले चाणक्य ने भारत को एक किया था उसके बाद सरदार पटेल ने यह काम किया। सरदार पटेल ने कई शासकों की एकता की भावना को प्रेरित कर रियासतो का विलय भारत में कराया था। प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से दुनिया की इस सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था।  यहां उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ जंग नहीं जीत सकते, वो हमारी एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हर साल 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसकी शुरूआत वर्ष 2014 में की गई थी। अनेकता में एकता को देश का गौरव और पहचान बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम दूसरे संप्रदाय और धर्मों की परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान करते हैं तो प्यार तथा जुड़ाव बढ़ता है। गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।