चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब सरकार की ओर से राज्य के दिव्यांगजन कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए दिव्यांगजनों को विकलांगता से संबंधी कार्यशालाओं/सेमिनारों में •ााग लेने के लिए 5 विशेष आकस्मिक छुट्टियां देने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के इस फैसले के तहत दिव्यांगजन कर्मचारियों को प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में एक छुट्टी विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसंबर) और दूसरी छुट्टी लुईस ब्रेल के जन्मदिन के अवसर पर (4 जनवरी) और तीन छुट्टियां सुविधानुसार सेमिनार/कार्यशाला में •ााग लेने के लिए ले सकते हैं।