Premanand ji Maharaj: आश्रम श्री हित राधा केली कुंज अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय किया, नहीं हो पाएंगे प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन

0
449
आश्रम श्री हित राधा केली कुंज अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय किया
आश्रम श्री हित राधा केली कुंज अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय किया

Shri Shri Hit Radha Keli Kunj , नई दिल्ली: हाथरस में भोले बाबा यानी सूरजपाल के कार्यक्रम में मची भगदड़ में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. यह घटना आजकल चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना से वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज भी काफी दुखी है. दरअसल उनके आश्रम श्री हित राधा केली कुंज में भक्त उनके दर्शन के लिए आते थे. उस समय काफी ज्यादा लंबी- लंबी कतारें लगती थी, जिसे अब उन्होंने अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय किया है.

आश्रम की तरफ से की गई अपील

सोशल मीडिया अकाउंट पर श्री श्री हित राधा केलि कुंज परिकर द्वारा अपील की गई. उसमें लिखा, ‘ राधे राधे ! श्री हरिवंश ! हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है. उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है. कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं. निवेदकः- श्री हित राधा केली कुंज परिकर’

रात 2:15 बजे से प्रेमानंद महाराज करते हैं पदयात्रा

आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज द्वारा हर रात 2:15 से अपने आश्रम की पद यात्रा की जाती है. इस दौरान उनके दर्शन करने के लिए काफी लंबी लाइनें लगती हैं. श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए रात में ही लाइनें लगाकर खड़े हो जाते हैं. अब इस प्रक्रिया को प्रेमानंद महाराज द्वारा बंद करने की घोषणा कर दी गई है.