Punjab News : जल्द होगा शिअद नेतृत्व पर फैसला

0
72
जल्द होगा शिअद नेतृत्व पर फैसला
जल्द होगा शिअद नेतृत्व पर फैसला

किसी भी दिन हो सकती है सिख साहिबान की बैठक

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव से शुरू हुआ अकाली दल का अंदरूनी टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि शिअद वर्तमान समय में अपने सबसे ज्यादा खराब दौर से गुजर रहा है। एक तरफ जहां पार्टी का वोट बैंक तेजी से कम होता जा रहा है। वहीं पार्टी के दो धड़े बन चुके हैं। बागी नेता किसी भी कीमत पर सुखबीर सिंह बादल को अध्यक्ष पद से हटाना चाहता है। वहीं सुखबीर सिंह बादल सहित पूरा बादल परिवार पार्टी के एकजुट होने व पार्टी नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत को नकारता रहा है।

15 अगस्त तक हो सकता है मसले का हल

श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबानों की बैठक में होने वाले फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। संभावना है कि 15 अगस्त तक पांच सिंह साहिबान इस मामले पर कोई हल निकालने के लिए बैठक बुला सकते हैं। पांच सिंह साहिबान की ओर से बागी अकाली नेताओं की ओर से लगाए आरोपों और अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से दिए गए बंद लिफाफे के स्पष्टीकरण पर अपना क्या फैसला सुनाते हैं, इस पर ही सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल बादल का राजनीतिक भविष्य टिका हुआ है। हालांकि, इस मुद्दे पर बैठक बुलाने के लिए कोई दिन और समय अभी तय नहीं हुआ है।