भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 16 फरवरी को बुलाई विधायक दल की बैठक

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। करीब ढाई दशक बाद दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ लौटी भारतीय जनता पार्टी सीएम को लेकर कशमकश में है। हालांकि भाजपा ने यह विधानसभा चुनाव बिना सीएम फेस के पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा था। जिसके बाद लोगों ने पीएम मोदी के वादों पर अपनी मुहर लगाते हुए भाजपा को 48 सीट पर विजय दिला दी। अब जबकि भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत आ चुका है लेकिन कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी के बाद सीएम उम्मीदवार को लेकर लगातार पेंच फंसा हुआ है।

सीएम व मंत्रीमंडल का चुनाव एक चुनौती

दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के सामने अब एक नई चुनौती है सीएम को चुनना और मंत्रिमंडल का गठन करना। रिजल्ट के बाद से जो नाम सुर्खियों में हैं, मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनके बैठक में शामिल होने के बाद हलचल और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सीएम के नाम का खुलासा होगा। इन्हीं अटकलों के बीच मंगलवार को रोहिणी से निर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, शालीमार से रेखा गुप्ता, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय के अलावा कुलवंत राणा, कपिल मिश्रा, डॉ. अनिल गोयल, अजय महावर ने संसद में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की।

भाजपा अध्यक्ष ने एक-एक से की मुलाकात

एक-एक कर सभी से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलाकात की और उनसे उनका हाल पूछा। सभी को 4 या 5 मिनट का समय मिला। कुल 20 -25 नवनिर्वाचित विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। सीएम और मंत्री मंडल के गठन की अटकलों पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें सभी नामों पर खुलासा होगा। पार्टी स्तर के अलावा कुछ फैक्टर्स पर आरएसएस का सुझाव भी महत्वपूर्ण है। जिसमें एक विशेष जाति या समुदाय के मतदाताओं का विधानसभा चुनाव में समर्थन शामिल है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : नहीं थम रही आप विधायक की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में एसआईटी करेगी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच