Aaj Samaj (आज समाज), Debate On No Confidence Motion, नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में आज दूसरे दिन की बहस चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी।  उन्होंने अपने संबोधन में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। भारत जोड़ो यात्रा सहित कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने कहा, पीएम मणिपुर नहीं गए। क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत में नहीं है। मणिपुर में भारत माता की हत्या की गई, हिंदुस्तान की हत्या की गई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आपने मणिपुर को तोड़ दिया, इस राज्य को आपने दो हिस्सों में बांट दिया।

कांग्रेस के ये और बीजेपी के ये नेता बोलेंगे

राहुल के अलावा कांग्रेस की ओर से रेवंत रेड्डी और हेबी ईडन के नाम चर्चा के लिए दिए गए हैं। राहुल को मंगलवार को कांग्रेस की ओर से चर्चा की शुरुआत करनी था, लेकिन कांग्रेस ने आखिरी वक्त में रणनीति में बदलाव कर पार्टी नेता गौरव गोगोई से चर्चा की शुरुआत करवाई थी। विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का पक्ष रखेंगी। उनके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, हिना गवित, रमेश बिधुड़ी विपक्ष के आरोपों पर जवाब देंगे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी का राहुल को करारा जवाब

लोकसभा में राहुल गांधी के हमले का जवाब देतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी।

सरकार की तरफ से मणिपुर मुद्दे पर हमले का जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी ने दिया। स्मृति ईरानी ने जब बोलना शुरू किया, तब तक राहुल जा चुके थे जिस पर स्मृति ने उन पर तंज भी कसा। केंद्रीय मंत्री ने राहुल कहा, मणिपुर न विभाजित है और न खंडित है, देश का हिस्सा है। उन्होंने कहा, राष्ट्र के इतिहास में पहली बार भारत माता की हत्या की बात की गई और इस पर कांग्रेस सदन में तालियां पीटती रही जो उसकी गद्दारी का संदेश देती हैं।

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का जिक्र

स्मृति ने कहा, कांग्रेस व अन्य विपक्षी सांसदों ने स्पीकर के आसन पर जिस तरह आक्रामक बर्ताव किया गया है, वह निंदनीय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, गठबंधन के लोग भारत को लेकर गलत टिप्पणी करते हैं, कश्मीर को लेकर रेफरेंडम की बात की गई अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो इन बयानों की निंदा करें। क्या कांग्रेस कश्मीर में रेफरेंडम की बात का समर्थन करती है। स्मृति ईरानी ने इस दौरान कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का जिक्र किया।

कांग्रेस नेता फिर अनुच्छेद-370 लगाने की बात करते हैं

स्मृति ईरानी ने कहा, एक वक्त था जब कश्मीर खून से सना था, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब राहुल गांधी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचे और घूमे। वे बर्फ से खेलते नजर आए। यह सब तक संभव हुआ जब केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया, लेकिन कांग्रेस के नेता जब वहां पहुंचे तो उन्होंने फिर से धारा 370 लगाने की बात कह दी थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook