महेंद्रगढ़ : वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
638

 नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय इंग्लिश वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के चारों सदनों के बीच दो वर्गों में किया गया। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6ठी एवं 7वीं के बच्चों ने अपने मंतव्य प्रकट किए तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 8वीं से 11वीं तक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक पद का दायित्व  विद्यालय के इंग्लिश टीचर साक्षी तिवारी, शैलेश कुमार, शोभा कुमारी ने निभाया। कनिष्ठ वर्ग के वाद-विवाद का विषय था : ‘‘क्या तकनीक मानव को बुद्धिमान बनाएगी।’’ बच्चों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष पर अपने विचारों को मजबूती से रखा। वही वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने ‘‘सोशल मीडिया ने मानवीय संचार संबंधों में सुधार लाया है।’’ इस विषय पर दोनों पक्षों ने अपने अकाट्य तर्क प्रस्तुत कर अपनी उच्च बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। कनिष्ठ वर्ग में विंध्याचल सदन प्रथम, नीलगिरि द्वितीय एवं अरावली सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा वरिष्ठ वर्ग में अरावली सदन प्रथम, शिवालिक द्वितीय एवं नीलगिरि सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठ वक्ताओं की श्रेणी में कनिष्ठ वर्ग से कक्षा 6ठीं ‘ब’ की छात्रा याशिका प्रथम, सातवीं की छात्रा आंचल द्वितीय एवं अवनी मित्तल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी ने प्रथम, 11वीं की शैलजा शर्मा द्वितीय एवं 9वीं का छात्र सत्यम चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के इंग्लिश टीचर वीरेन ठाकुर के द्वारा किया गया। हेडमास्टर गौरव कुमार ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन से एक ओर जहां बच्चों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है, वहीं दूसरी ओर वैचारिक मंथन के द्वारा नवीन विचारों का जन्म होता है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के ललित कला शिक्षक संदीप जांगड़ा ने सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन कक्षा 11वीं  की छात्रा भव्या गोयल ने किया।