Haryana Assembly Session: नौकरियों के मुद्दें पर महिपाल ढांडा व पूर्व सीएम हुड्डा के बीच हुई बहस

0
145
नौकरियों के मुद्दें पर महिपाल ढांडा व पूर्व सीएम हुड्डा के बीच हुई बहस
Haryana Assembly Session: नौकरियों के मुद्दें पर महिपाल ढांडा व पूर्व सीएम हुड्डा के बीच हुई बहस

ढांडा बोले- हुड्डा सरकार ने घंटों के हिसाब से लेक्चरर भर्ती किए
सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही के आज अंतिम दिन एक बार फिर भूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बीच बहस हो गई। पूर्व सीएम हुड्डा ने नौकरियों के मुद्दें पर सरकार को घेरते हुआ कहा कि आज पीएचडी व एमफिल पास युवा चपरासी की नौकरी की लाइन में लगता है। रोजगार देने के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

अगर सरकार के पास इतनी मंजूरशुदा पोस्ट हैं तो सभी एक साथ क्यों नहीं एडवरटाइजिंग किया जाता है। हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दूसरें प्रदेशों में काम करने को मजबूर है। वहीं हुड्डा के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हुड्डा सरकार में घंटों के हिसाब से लेक्चरर भर्ती किए जाते थे।

हमारी सरकार ने घंटों का झंझट खत्म किया और 12 महीने उन्हें तनख्वाह देने का काम किया। इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शहरों की सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, शहरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। मंत्री जी जो कानून बने हुए हैं, पहले आप उन्हें अच्छे से लागू कराइए। इस पर विभागीय मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, गीता भुक्कल और आफताब अहम के सवालों के जवाब देते हुए कहा, हरियाणा में अब तक 3 हजार से ज्यादा ड्राइव शहरों को साफ करने के लिए चलाई गई हैं।

मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले 10 से 15 दिनों में पूरे हरियाणा में ऐसी और भी ड्राइव चलाई जाएंगी। इसके अलावा जो वर्तमान में इसे लेकर कानून बने हुए हैं, उनमें संशोधन कर इसे और सख्त बनाया जाएगा। साथ ही संबंधित शहरों के अधिकारियों को भी इसके लिए जिम्मेदार बनाया जाएगा। वहीं सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने के लिए स्पीकर ने सभी का आभार प्रकट किया।

सीएम ने जताया सभी का आभार

वहीं अंत में सीएम नायब सैनी ने कहा कि सदन के दौरान जो सुझाव हमें सदस्यों की ओर से आए हैं, हम उन पर विचार करके हरियाणा के विकास कार्यों को और गति से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सभी विधायकों को बोलने का समय दिया गया। सीएम ने इस दौरान सभी का आभार प्रकट किया। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित की गई।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद