कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा बोले- भाजपा को ईवीएम की पूरा करनी चाहिए
भाजपा विधायकों ने किया बत्रा के बयान का विरोध
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस और भाजपा विधायकों में ईवीएम को लेकर जमकर बहस हुई। कांग्रेस विधायक बीबी ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को तो ईवीएम की पूजा करनी चाहिए। बत्रा के बयान के बाद भाजपा विधायक सदन में अपनी सीट र खड़े हो गए। उन्होंने बत्रा के बयान का विरोध किया। बहस को बढ़ता देख सीएम नायब सैनी ने कहा कि सदन में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विषय नहीं उठाए जाएं, यह मेरा सदन से आग्रह है। इस पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि यदि कोई सदस्य इस पर बोलना चाहता है, तो नियमों के मुताबिक उसे लिखित रूप में सदन में यह देना होगा। तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।

चुनाव से पहले जो बीजेपी सरकार ने शपथ ली थी, उसी शपथ के तहत 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम किया है। वहीं सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने एक बार फिर से पूर्व सीएम हुड्डा की तारीफ की। गौतम ने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर थी। इस प हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि रामकुमार गौतम बेवजह की भड़क लेते हैं। ये मेरे पुराने मित्र हैं। ये कुछ कहते हैं, फिर माफी भी मांग लेते हैं। इसपर सफीदों विधायक ने कहा कि आप अच्छे आदमी हो, आपके साथ कोई नहीं है।

गांवों में सफाई कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने की रखी मांग

इससे पहले भाजपा विधायक तेजपाल तंवर ने सदन में बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा की नीतियों से खुश है। सरकार बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरी दे रही है। आमजन का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने सरकार से गांवों में सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने की मांग भी रखी। वहीं पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि, सरकारी कर्मचारी और अधिकारी राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे हलके के सबसे बड़े गांव में पानी की बहुत दिक्कत है।

सरकार ने वहां पंप भी लगाया, इसके लिए आभार, लेकिन वह पंप चलता ही नहीं। अधिकारी वहां लाइट की पूरी आपूर्ति भी नहीं करते। यह बहुत ही गलत बात है। उन्होंने विभागीय मंत्री से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। करनाल से बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कोई पार्टी तीसरी बार लगातार सरकार बना रही है। जनता ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2:45 तक स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा