अब 15 साल की किशोरी ने तोड़ा दम, मृतकों की सख्या हुई 17
Jammu-Kashmir News (आज समाज), जम्मू-कश्मीर : घाटी के राजौरी जिले के लोग आजकल खौफ के साये में जी रहे हैं। यह खौफ आतंकवाद का नहीं बल्कि अज्ञात बीमारी का है जिससे लगातार मौत हो रहीं हैं। इस रहस्यमयी बीमारी से रविवार को 15 साल की यास्मीन कौसर की मौत होने से अब मृतकों की संख्या 17 पहुंच चुकी है। जबकि दर्जनों लोग इसके पीड़ित हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड्डाल गांव की 15 वर्षीय यास्मीन कौसर पिछले आठ दिन से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। जिसके बाद उसने रविवार को एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में दम तोड़ दिया।
पिछले 43 दिनों में गांव के तीन परिवारों के 12 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गठित अंतर मंत्रालय की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम ने जम्मू और राजोरी में अफसरों के साथ बैठक कर घटनाक्रम की जानकारी ली। सोमवार को टीम बड्डाल जाएगी। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, बड्डाल में सेवाकार्य में सेना भी जुट गई है।
बड्डाल में लगातार हो रही मौतें पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग भी मान चुका है कि देश के प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में भेजे गए नमूनों की जांच में किसी तरह के संक्रामक रोग की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ नमूनों में टॉक्सिन यानी जहरीला पदार्थ मिला है। इससे आशंका है कि सभी मौतें किसी जहर की वजह से हुईं। उधर, पुलिस आपराधिक पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके लिए उच्च स्तरीय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगाई गई है।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप
PM Kisan 19th Installment 2025: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो…
386 दर्ज किया गया एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज Delhi Pollution News (आज समाज), नई…
बुधवार से दोबारा बारिश की संभावना, फिर गिरेगा तापमान Delhi Weather (आज समाज), नई दिल्ली…
New Highway: हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जींद से राजधानी दिल्ली…
ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, सोना, चांदी व कैश ले गए आरोपी Amritsar Crime News…
युवक पर किए चाकू से कई वार, जब तक अचेत होकर जमीन पर नहीं गिरा…