अब 15 साल की किशोरी ने तोड़ा दम, मृतकों की सख्या हुई 17
Jammu-Kashmir News (आज समाज), जम्मू-कश्मीर : घाटी के राजौरी जिले के लोग आजकल खौफ के साये में जी रहे हैं। यह खौफ आतंकवाद का नहीं बल्कि अज्ञात बीमारी का है जिससे लगातार मौत हो रहीं हैं। इस रहस्यमयी बीमारी से रविवार को 15 साल की यास्मीन कौसर की मौत होने से अब मृतकों की संख्या 17 पहुंच चुकी है। जबकि दर्जनों लोग इसके पीड़ित हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड्डाल गांव की 15 वर्षीय यास्मीन कौसर पिछले आठ दिन से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। जिसके बाद उसने रविवार को एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में दम तोड़ दिया।
बड्डाल गांव में तीन परिवारों पर बीमारी ने बरपाया कहर
पिछले 43 दिनों में गांव के तीन परिवारों के 12 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गठित अंतर मंत्रालय की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम ने जम्मू और राजोरी में अफसरों के साथ बैठक कर घटनाक्रम की जानकारी ली। सोमवार को टीम बड्डाल जाएगी। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, बड्डाल में सेवाकार्य में सेना भी जुट गई है।
पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं मौतें
बड्डाल में लगातार हो रही मौतें पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग भी मान चुका है कि देश के प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में भेजे गए नमूनों की जांच में किसी तरह के संक्रामक रोग की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ नमूनों में टॉक्सिन यानी जहरीला पदार्थ मिला है। इससे आशंका है कि सभी मौतें किसी जहर की वजह से हुईं। उधर, पुलिस आपराधिक पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके लिए उच्च स्तरीय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगाई गई है।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप