Death toll rising due to corona epidemic, 350 deaths a day: कोरोना महामारी के कारण बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा , एक दिन में 350 मौतें

0
422

भारत में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी है। हाजारों लोग रोज इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैंलेकिन अब इस महामारी से मौंतोंका आंकड़ा बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। बीते कई दिनों से लगातार कोरोना केनए मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। हालांकि बुधवार को इसमें कुछ कमी जरूर देखने को मिली। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब देश में कोरोना केकारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीतेचौबीस घंटे में 354 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में मरने वालों की संख्या अब तक सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 53 हजार 480 नए मामलेसामने आए हैं। जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संसख्या0Ñ 41 हजार 280 रही। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कुल 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लोगों पर पाबंदियां लगा रही है। महाराष्ट्रऔर पंजाब सहित दस राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसेज्यादा आ रही है। कई स्थानों पर नाइट कर्फ्यूऔर लॉकडाउन लगाया गया है।